Thursday, March 5, 2015

JanSuvidha Kendra Uttar Pradesh Official Website




Official Website >---------->>> Click Here
Guest Login  >------------>>>  Click Here

Thursday, February 26, 2015

गूगल ऐडसेंस क्या है और इससे कमाई कैसे होती है ...?

इंटरनेट में आमदनी प्राप्त करने का एक तरीका है गूगल एडसेंस (Google AdSense)। यदि आपके पास अपना वेबसाइट, वेबपेज, ब्लॉग आदि है तो गूगल एडसेंस (Google AdSense) के द्वारा उसमें आप गूगल के विज्ञापन प्रदर्शित कर रुपया कमा सकते हैं। बस इसके लिये आपको केवल गूगल एडसेंस के वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन ही कराना होता है।
ये कार्य कैसे करता है ।
गूगल एडसेंस कैसे कार्य करता है इसको समझना अत्यन्त आसान है। गूगल विज्ञापनों को अपने लाखों रजिस्टर्ड सदस्यों के वेबसाइटों पर प्रकाशित कर देती है। जब भी उन विज्ञापनों पर कोई क्लिक करता है तो उस क्लिक के एवज में गूगल को उसके गूगल एडवर्ड्स (Google Adwords) प्रोग्राम के तहत उसके ग्राहकों से पैसे मिलते हैं। क्लिक करने के लिये मिली उस रकम का एक छोटा सा हिस्सा गूगल अपने उस रजिस्टर्ड सदस्य को देती है जिसके वेबसाइट में प्रकाशित विज्ञापन पर क्लिक किया गया था। यदि वह वेबसाइट आपका हैं तो उस रकम का हिस्सा भी आप ही का है।
गूगल से रुपये कमाने के तरीके। 
गूगल एडसेंस (Google AdSense) की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि आपके पास स्वयं का वेबसाइट नहीं भी है तो भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट में ऐसे हजारों वेबसाइट हैं जो कि आपको अपना वेबपेज बनाने के लिये मुफ्त सुविधा तथा सामग्री प्रदान करती हैं। बस आप ऐसे किसी एक अथवा अधिक वेबसाइटों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा के अपना वेबपेज बना लीजिये और गूगल एडसेंस (Google AdSense) का फायदा उठा कर कमाई करना शुरू कर दीजिये। एडलैंडप्रो भी एक ऐसी ही वेबसाइट है जो कि आपको मुफ्त वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करती है। गूगल के ब्लॉगर डाट कॉम में भी आप अपना ब्लॉग बना कर गूगल एडसेंस (Google AdSense) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल एडसेंस (Google AdSense) प्रकाशक बनने के लिये आपको गूगल का एक आनलाइन आवेदन पत्र भरना होता है। एक बार गूगल स्वीकृति मिल जाने के बाद गूगल एडसेंस (Google AdSense) को सेट-अप करना तो केवल बच्चे का खेल मात्र है क्योंकि गूगल के द्वारा मिले हुये एचटीएमएल कोड को कॉपी करके अपने वेबसाइट या ब्लॉगर में केवल पेस्ट ही करना होता है।

Tuesday, April 15, 2014

About Jiyanpur